Pradhan Mantri Internship Yojana 2025: युवाओं को मिलेगा मुफ़्त इंटर्नशिप का मौका, जाने योजना की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों! भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए एक और बहुत ही शानदार योजना जिसका नाम प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना है को शुरू कर दिया है। आप सभी भी इस इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करके आसानी से कौशल विकास प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने व उन्हे रोजगार कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना से संबंधित सभी जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, अतः इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Pradhan Mantri Internship Yojana 2025
Pradhan Mantri Internship Yojana 2025

पीएम इंटर्नशिप योजना

प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस योजना को भारतीय युवाओं को उनके भविष्य के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में युवा 500 से भी अधिक कंपनियों में इंटर्नशिप करके अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के अनुभव को प्राप्त कर सकते है।

सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह अवसर न केवल इंटर्नशिप का अवसर है अपितु व्यावहारिक अनुभव के लिए भी यह अच्छा अवसर है। सरकार द्वारा युवाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए यह आवश्यक कौशल और अंतदरिष्टि निहित है।

कौशल विकास और रोज़गार

युवाओं के लिए “कौशल विकास और रोज़गार भारत की अहम ज़रूरतें हैं। हमारी सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।” देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई। 21 वर्ष से 24 वर्ष की आयु तक के युवा इस इंटर्नशिप के माध्यम से 500 से भी अधिक कंपनियों में 12 माह की मुफ़्त इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते है।

इस योजना के इस चरण में सरकार द्वारा 1.25 लाख युवाओं को शामिल किया गया है। इन सभी युवाओं को सरकार 1 साल की मुफ़्त इंटर्नशिप प्रदान करेगी जिससे उन्हे भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो। सरकार द्वारा आगामी 5 वर्ष में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनेक कदम उठायें जा रहे है।

Pradhan Mantri Internship Yojana Details

लेख का नामPradhan Mantri Internship Yojana 2025
योजना का नामपीएम इंटर्नशिप योजना 2025
संगठनकॉर्पोरेट मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्यशीर्ष कंपनियों में नौकरी चाहने वालों को वास्तविक जीवन का कार्य अनुभव प्रदान करना।
पदों की संख्या500 शीर्ष कंपनियों में 1,25,000 पद।
पात्रता मापदंड– आईटीआई: मैट्रिकुलेशन + प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई
– डिप्लोमा: इंटरमीडिएट + एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
– डिग्री: यूजीसी / एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
– आयु: 18 से 24 वर्ष (ओबीसी / एससी / एसटी के लिए छूट)
फ़ायदे– ₹5,000 मासिक वजीफा – ₹6,000
का एकमुश्त भुगतान – वास्तविक जीवन का कार्य अनुभव प्राप्त करें
पंजीकरण की तारीख12 अक्टूबर 2024 से आगे
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pminternship.mca.gov.in/
बीमा कवरेज– ज्योति बीमा योजना , और
– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
आवेदन शुल्कसभी अभ्यर्थी: 0/-
(केवल ऑनलाइन पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।)
हमसे संपर्क करेंईमेल: pminternship@mca.gov.in
कॉल: 1800 11 6090
साझेदार कंपनियांशीर्ष 549 कंपनियां
Pradhan Mantri Internship Yojana Details

सरकार युवाओं को दें रही मुफ़्त तकनीकी रोजगार प्रशिक्षण, NATS Apprenticeship Yojana जल्दी से करें ऑनलाइन आवेदन।

टॉप 5 इंटर्नशिप कंपनी

कंपनी का नामइंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए
जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड14,263
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड12,444
ओएनजीसी लिमिटेड6,020
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड5,000
आयशर मोटर्स लिमिटेड4,260
टॉप 5 इंटर्नशिप कंपनी

सबसे ज्यादा इंटर्नशिप वाले राज्य

राज्य/क्षेत्रइंटर्न की संख्या
उतार प्रदेश।1,234
असम994
बिहार715
मध्य प्रदेश693
ओडिशा467
सबसे ज्यादा इंटर्नशिप वाले राज्य

आवेदन प्रक्रिया

  • पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर टॉप राइट कॉर्नर में आपको एक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें तथा आगे की प्रक्रिया दिए आज्ञे दिशानिर्देशों के आधार पर पूर्ण करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रक्रिया की सहायता से आप भई बहुत ही आसानी से पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन कर सकते है।

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

पीएम इंटर्नशिप की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन कर सकते है।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment