Post Office Scheme: भविष्य के लिए बचत करना हुआ आसान, पोस्ट ऑफिस ने शुरू की नई स्कीम

आज के समय में भविष्य के लिए निवेश करना या पूँजी को बचा के रखना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। हम हमारी पूंजी को संरक्षित रखने के लिए अनेक कदम उठाते है जिनमें सैविंग अकाउंट, आरडी स्कीम, एफड़ी स्कीम आदि सम्मिलित है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप आपकी जमा पूंजी को भविष्य के लिए निवेश कर सकते है या संरक्षित कर सकते है।

Post Office Scheme
Post Office Scheme

पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, आप इस लेख से इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम डिटेल्स

डाकघर द्वारा वर्तमान समय में अनेक बचत योजनाएं चलाई जा रही है। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित इन स्कीम की जानकारी नीचे सारणी में दी गई है।

बचत योजनाब्याज दरकार्यकालनिवेश पर कर कटौती?कर योग्य ब्याज
डाकघर बचत खाता4.0%नानहींहाँ
किसान विकास पत्र (केवीपी)7.5%30 महीने की लॉक-इन अवधिनहींहाँ
डाकघर मासिक आय योजना7.4%5 सालनहींहाँ
डाकघर आवर्ती जमा6.7%5 सालनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (1 वर्ष)6.9%1 वर्षनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (2 वर्ष)7%2 सालनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (3 वर्ष)7.1%3 वर्षनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (5 वर्ष)7.5%5 सालहाँहाँ
सुकन्या समृद्धि योजना8.2%21 वर्षहाँनहीं
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)7.1%15 वर्षहाँनहीं
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र7.7%5 सालहाँनहीं
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना8.2%5 सालहाँहाँ
पोस्ट ऑफिस स्कीम डिटेल्स

सोनल पैनल पर सरकार दें रही सब्सिडी, PM Suryoday Yojana आज ही करें योजना में आवेदन।

डाकघर बचत योजना

हमारे द्वारा पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित ब योजनाओं क लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे सारणी के माध्यम से दी गई है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में बचत योजनाओ में पूँजी जमा करने की सोच रहे है तो पहले यह जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

योजनाब्याज दर (अद्यतन)न्यूनतम निवेश (रु.)अधिकतम निवेशपात्रताकर निहितार्थ
डाकघर बचत खाता4%500कोई सीमा नहींनाबालिगों सहित व्यक्ति₹10,000 तक छूट प्राप्त ब्याज
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता6.7%100 प्रति माह 10 के गुणकों मेंकोई सीमा नहींनाबालिगों सहित व्यक्ति
राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता7.4% प्रति वर्ष मासिक देय1,000एकल ए/सी के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त ए/सी के लिए 9 लाख रुपयेनाबालिगों सहित व्यक्तिआपके द्वारा अर्जित ब्याज कर योग्य है और धारा 80 सी के अनुसार जमा पर कोई कटौती नहीं है
राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता6.9% – 7.5%1,000 और 100 के गुणज कोई सीमा नहींनाबालिगों सहित व्यक्ति5 वर्षों के लिए जमा पर धारा 80सी कटौती
सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ)7.1% प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि)500प्रति वित्तीय वर्ष अधिकतम 1.5 लाखव्यक्तिगत एवं नाबालिगजमाराशियों पर धारा 80सी के अंतर्गत कर छूट उपलब्धअर्जित ब्याज कर-मुक्त है
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता8.2% प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि)1,000अधिकतम 30 लाख रुपये60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या सेवानिवृत्ति ले ली है।धारा 80 सी के अनुसार योजना जमा पर कर लाभ मिलता हैयदि अर्जित ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस काटा जाता है50,000 रुपये से अधिक ब्याज पर कर लगेगा
किसान विकास पत्र खाता7.5% प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि)1,000कोई सीमा नहींव्यक्तिगत एवं नाबालिगब्याज पर कर लगता है, लेकिन परिपक्वता पर प्राप्त राशि कर-मुक्त होती है
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी)7.7% प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि) लेकिन परिपक्वता पर देय1,000कोई सीमा नहींव्यक्तिगत एवं नाबालिगजमाराशि 80सी के अंतर्गत कर छूट के लिए पात्र है
सुकन्या समृद्धि खाता8.2% प्रति वर्ष (वार्षिक चक्रवृद्धि)250प्रति वित्तीय वर्ष अधिकतम 1.5 लाख10 वर्ष से कम आयु की बालिका पात्र है। अभिभावक द्वारा बालिका के नाम पर खाता खोला जाना चाहिए
डाकघर बचत योजना

आप आपके नजदीकी डाकघर में जाकर इनकी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा उस बचत योजना में पूँजी जमा करवा सकते है। इसके अलावा आप इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment