Ajim Premji Scholarship Yojana 2025: उच्च शिक्षा के लिए मिल रहे 30,000/- रुपए, ऐसे करें योजना में ऑनलाइन आवेदन

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही शानदार योजना की शुरुआत की गई है। इस यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता मिल सकेगी। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करना है।

Ajim Premji Scholarship Yojana 2025
Ajim Premji Scholarship Yojana 2025

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना

इस योजन की शुरुआत देश के उन बेटियों के लिए की गई है जों पढ़ाई में तो होनहार है परन्तु आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाती है। ऐसे परिवार की बालिकाओं के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के संचालन से सामाजिक स्तर पर बालिकाओं की शिक्षा के प्रति सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस योजना में बालिकाओं को शिक्षा के लिए 30,000/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

आवश्यक योग्यता

राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों से पास हुई बलिकाएं इस योजना के लिए पात्र है। इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे दी गई है।

  1. बालिका को उपरोक्त जिलों के सरकारी विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. आपको किसी सरकारी रेगुलर स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  3. आपको 12वीं कक्षा के बाद किसी भी विश्वशनीय सरकारी या निजी प्रामाणिक कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमा के लिए नियमित रूप से प्रवेश लिया होना चाहिए।
  4. आपके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।

आयुष्मान योजना 2025, Ayushman Bharat Scheme अब सभी को मिलेगा मुफ्त इलाज, ऐसे उठाये योजना का लाभ।

जरूरी दस्तावेज

यदि आप भी अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहती है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है-

  1. आवेदिका का आधार कार्ड
  2. 10वीं और 12वीं कक्षा की मूल मार्कशीट
  3. कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश के प्रमाण के लिए इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़:
    • प्रवेश प्रमाण पत्र
    • बोना फाइड सर्टिफिकेट
    • फीस की रसीद

ध्यान दें :- यदि आप इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करती है तो इसके लिए आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजों को प्रमाण के रूप में जमा करवाना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपके आवेदन फॉर्म में आपका नाम, कोलागे का नाम, कोर्स की जानकारी व आपके अध्ययन से जुड़ी जानकारी स्पष्ट रूप से लिखी होनी चाहिए। इसके लिए आपको आपके कॉलेज के लैटर पेड़ या स्टाम्प मोहर के साथ एक प्रवेश के प्रमाण को भी जमा करवाना जरूरी है।

योजना के फ़ायदे

यदि आपका चयन इस छात्रवृत्ति योजन के लिए हो जाता है तो आपको आपकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके साथ ही आपको आपकी ट्यूशन फीस या अन्य किसी कार्य के लिए भी फीस में आधी छूट मिल सकती है।

अन्य जरूरी दस्तावेज़

  • माता-पिता/योगदानकर्ताओं के बैंक विवरण से संबंधित जानकारी। (जनवरी से दिसंबर 2025)
  • आय प्रमाण पत्र।
  • गैर-आय बैंक लेनदेन के साक्ष्य।
  • संभावित अतिरिक्त समस्त सत्यापन दस्तावेज़।

आवेदन प्रक्रिया

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की समस्त प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है, अप भी इस प्रक्रिया की सहायता से आसानी से इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते है।

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ऑप्शन में से “What We Do” के ऑप्शन में जाकर ‘एजुकेशन’ के विकल्प को चुनना है।
  3. अब आपके समाने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है।
  4. नीचे आपको अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप का ऑप्शन मिलेगा उसे चुने।
  5. नए वेबपेज में आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है तथा एक लॉग-इन का बटन मिलेगा उसे चुनना है।
  6. अब आपके मोबाईल नंबर की सहायता से रजिस्टर करें तथा आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
  7. जरूरी जानकारी भरने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करें तथा इसे सबमिट कर दें।

ऊपर दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करके आप आसानी से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्कॉलरशिप योजना में अप्लाई कर सकते है।

अजीम प्रेमजी छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र हैं?

अजीम प्रेमजी छात्रवृत्ति के लिए सरकारी स्कूल से पास हुई 10वीं व 12वीं की छात्राएं पात्र है।

 

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment