केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए एक और नई हितकारी योजना जिसका नाम मातृ वंदना योजना को शुरू किया गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में सरकार द्वारा माँ व बच्चों के पोषण में सुधार करना है। पीएमएमवीवाई योजना की सुरुआत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत की गई है। सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण से युक्त खाद्य सामग्री प्रदान करवाना है।

भारत सरकार के अंतर्गत संचालित पीएम मातृ वंदना योजना के विषय में सभी जानकारी आप हमारे इस लेख से प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
सरकार द्वारा सन् 2017 में इस योजना की शुरुआत की गई थी जिसे अब पुनः संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बच्चे के जन्म पर सरकार महिलाओं को 5,000/- रुपए तथा बेटी के जन्म पर 6,000/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है जिससे बच्चे व माँ दोनों को पोषण युक्त खाद्य सामग्री मिल सके। इस योजना में सरकार 2 किश्तों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है जिसमें पहली किश्त गर्भवती माँ के पंजीकरण से 6 माह के भीतर तथा दूसरी किश्त बच्चे के जन्म के बाद पंजीकरण के समय प्रदान की जाती है।
पीएमएमवीवाई के उद्देश्य
सरकार द्वारा महिलाओं को पर्याप्त पोषण व आराम प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है-
- महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे महिलाओं को बच्चे के जन्म के पहले व बाद पर्याप्त आराम मिल सके।
- गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए सहायता प्रदान करना।
- यदि किसी महिला को बेटी हुई है तो उसे अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देना।
पात्रता मापदंड
इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक है। सरकार द्वारा इसके लिए निर्धारित पात्रता मापदंड निम्न है-
- अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलायें इसके लिए पात्र है।
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी महिलायें।
- सभी बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलायें।
- वह महिलायें जों आंशिक या पूर्ण रूप से विकलांग है इस योजना के लिए पात्र है।
- किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलायें भी इसके लिए पात्र है।
- मानरेगा जॉब कार्ड धारक सभी महिलायें।
ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई सभी महिलायें इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी है। इसके अलावा केंद्र सरकार, राज्य सरकार व सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत रोजगार करने वाली सभी महिलायें इसके लिए पात्र है।
मातृ वंदना योजना किश्त
किश्त | विवरण | आर्थिक सहायता राशि |
पहली किश्त | गर्भावस्था के पंजीकरण से लेकर 6 माह तक के भीतर | ₹ 3,000/- |
दूसरी किश्त | बच्चे के जन्म से लेकर उसके पंजीकरण के समय तक | ₹ 2,000/- |
मातृ वंदना योजना आवेदन
पीएम मातृ वंदना योजना में आवेदन के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की गया है जिसको पूर्ण करने के बाद ही आप इसमें आवेदन कर सकते है। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया निम्न है-
- मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आपको आपके नजदीकी आंगनबाड़ी सेंटर पर जाना है।
- इसके बाद योजना के आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर आपको उसे आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवाना है।
- इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से इसे महिला व बाल विकास मंत्रालय की आधिकारीक वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।
इस प्रक्रिया से आप भी आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते है। इस योजना की अधिक जानकारी आप इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।